आरोपी लोकेश पराते एवं संतोष कुंभाकर से 60 पाव देशी प्लेन शराब जप्त
- आरोपियों से एक बजाज पल्सर मोटरसाईकिल एवं शराब बिक्री का 1570 रूपये भी जप्त
राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक, राजनांदगॉव श्री संतोष सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री संजय महादेवा सीएसपी श्री गौरव प्रवेश राय , निरीक्षक श्री राजेश साहू के मार्ग दर्शन में दिनांक 04/03/22 को चौकी प्रभारी उप निरीक्षक चेतन सिंह चंद्राकर के नेतृत्व में दिनांक 03/04/22 को जरिये मुखबिर की सूचना मिला कि ग्राम भंवरमारा के आमा बगीचा मे दो व्यक्ति एक काले रंग के बैग मे भारी मात्रा मे अवैध शराब रख कर संयुक्त रूप से विक्रय कर रहे है
कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाहनों के मौके पर जाकर रेड कार्यवाही कर दो व्यक्तियों से पूछ ताछ किया गया जो अपना नाम (1)लोकेश पराते पिता तेज राम पराते उम्र 26 साल साकिन शान्ति नगर (2)संतोष कुंभाकर पिता राजू कुम्भकारउम्र 20 साल साकिन मोहरा होना बताते हुए एक काले रंग के बैग से 60 पाव देशी प्लेन शराब प्रत्येक मे 180ml कुल 10800 ml कीमती 4800 रुपए पेश किये एवं शराब बिक्री का 1570 रुपए, एक पल्सर मोटरसाईकिल कीमती 40000 कुल जुमला कीमती 46370 रुपए को दोनों आरोपियों से जप्त कर मौके पर गिरफ्तार किया गया!
आरोपी के विरूद्ध पुलिस चौकी सुरगी में धारा सदर 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में आरक्षक राकेश वर्मा, रत्नाकर, त्रिभुवन यदु, मनोज, दुस्यंत राणा का सराहनीय योगदान रहा।