राजनांदगांव : पुलिस थाना गैंदाटोला के द्वारा नशे के विरूद्ध चलाया जा रहा निजात अभियान…

राजनांदगांव – दिनांक 11/06/2022 को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह(भा.पु.से.)के निर्देशन,OSD पुलिस मोहला मानपुर चौकी अक्षय कुमार,अति0 पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अम्बागढ़ चौकी अर्जुन कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक संतोष कुमार ठाकुर के नेतृत्व में आज के निजात कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम माते खेड़ा मे आयोजित भारत खो खो क्लब के तत्वधान में प्राथमिक मिडिल हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों भाग लिए थे ।

Advertisements

जिसमें लड़कियों की संख्या 60 एवं लड़कों की संख्या 40 एवं शिक्षक भारत लाल कोटेल कर व पीटीआई रामदास साहू एवं अन्य नागरिक गणों की उपस्थिति में संबोधित करते हुये निजात अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुये नशा उन्मूलन जागरूकता के तहत ड्रग्स /नारकोटिक्स,नशीला पदार्थ, सीरिंज,नशीले टेबलेट उपयोग न करने के लिये जागरूक किया गया।

इसी दौरान सायबर क्राइम , एटीएम फ्राड,, की जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए समझाया गया। उपस्थित खिलाड़ी गण शिक्षक कोच एवं नागरिक गणों ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की,गैंदाटोला पुलिस द्वारा क्षेत्र के गांव गांव में जाकर, दीवालो में पेंट- फ्लेक्स के माध्यम से “निजात अभियान “के अंतर्गत आम लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।