राजनांदगांव : पुष्पाटिका एवं चौपाटी आज से प्रांरभ कोविड-19 के निर्देशो का पालन करने नागरिकों से आयुक्त ने की अपील….

राजनांदगांव 1 जुलाई। नगर निगम आयुक्त डॉ. अशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के एवं लाकडाउन के कारण शासन निर्देश के तहत रानी सागर स्थित पुष्पवाटिका, चौपाटी एवं शहर के अन्य उद्यान को आम नागरिकों के लिये प्रवेश प्रतिबंध किया गया था,

Advertisements

कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुये समस्त उद्यानों को दिनांक 2 जुलाई 2021 से सुबह एवं शाम निर्धारित समय तक पुनः चालू किया जाता है। जहॉ कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम हेतु शासन द्वारा समय समय पर निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने नागरिकों से अपील की है कि मास्क लगाकर ही पुष्पवाटिका व चौपाटी सहित उद्यानों में प्रवेश करे इसके अलावा घुमने एवं व्यायाम करने में समाजिक दूरी का पालन करे, सेनेटाईजर का उपयोग करे। सावधानी बरत कर ही हम कोरोना संक्रमण से बच सकते है।