राजनांदगांव: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह शा.जिला चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचकर चिकित्सक दिवस पर डॉक्टरों को साल व श्रीफल भेंट कर किया सम्मान…

राजनांदगांव 1 जुलाई 2021- डॉक्टर्स-डे के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह राजनांदगांव पहुंचे और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सकों का सम्मान किया।

Advertisements

राजनांदगांव शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर्स-डे के अवसर पर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा चिकित्सकों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी शामिल हुए और उन्होंने चिकित्सकों को साल, श्रीफल देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर डॉ रमन सिंह ने कहा कि आज चिकित्सकों को सम्मानित करने का अवसर मिला है। कोरोना काल में चिकित्सक अपने प्राणों को संकट में डाल कर दिन रात लोगों की सेवा करते रहे और आज डॉक्टर्स-डे के अवसर पर इन चिकित्सकों की सेवा भावना का सम्मान किया जा रहा है। चिकित्सकों के सम्मान समारोह के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सभी से कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील भी की।

कोरोना काल में चिकित्सकों की भूमिका धरती के भगवान के रूप में देखी जा रही है, ऐसे में चिकित्सकों के इस दिवस पर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। इस संक्षिप्त कार्यक्रम में चिकित्सकों ने अपने अनुभव भी साझा किये।  वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने चिकित्सकों के इस कार्य के लिए उनकी सराहना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ रमन सिंह को भी एक चिकित्सक होने के नाते भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया। 

राजनांदगांव- वरिष्ठ पत्रकार हफीज खान की रिपोर्ट