राजनांदगांव: पूर्व सांसद अभिषेक सिंह यातायात नगर पहुंचे,ट्रांसपोर्टरों की मांग पर साफ-सफाई, रोड मरम्मत व लाईट लगाने आयुक्त को दिए निर्देश

राजनांदगांव 11 नवम्बर। नगर में भारी वाहनोें से होेने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा जी.ई.रोड रेवाडीह के पास यातायात नगर का निर्माण किया गया हैै, जिसके भूःखण्ड का ट्रांसपोर्टरों को विधिवत आबंटित किया गया। यातायात नगर का आज पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह ने निरीक्षण कर ट्रांसपोर्टरों से चर्चा किये और मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा को निर्देशित किये।

Advertisements


पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह आज यातायात नगर पहुॅच ट्रांसपोर्टरों से सौजन्य मुलाकात कर उनसे चर्चा किये। ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि यातायात नगर की अधिकांश लाईटे बंद है, सड़कों में गढ्डे हो गये है तथा साफ सफाई की भी आवश्यकता है। उन्हांेने ट्रक पार्किंग के लिये जगह कम होने की बात कही। सांसद श्री सिंह ने आयुक्त श्री विश्वकर्मा से यातायात नगर के संबंध में जानकारी लिये।


आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि शहर में भारी वाहनों की पार्किंग से निजात दिलाने नगर निगम द्वारा यातायात नगर का निर्माण किया गया है, जिसमें रोड नाली के साथ साथ विद्युत खम्बे लगाये गये है और ट्रांसपोर्टरों के लिये कार्यालय तथा शौचालय आदि का निर्माण किया गया है।

यातायात नगर में 165 प्लाट विधिवत लाटरी के माध्यम से आबंटित किया गया है। जिसमें से 41 ट्रांसपोर्टर पूर्ण भुगतान किये है, तथा 53 ट्रांसपोर्टर के द्वारा आंशिक भुगतान किया गया है। जिन्हें शेष राशि का भुगतान कर अनुबंध कराने कहा गया है। पेट्रोल पंप, कोर्ड स्टोरेज, धर्मकाटा आदि के लिये भूमि आरक्षित है। उन्हांेने कहा कि समय समय पर साफ सफाई करा लाईट मरम्मत किया जाता है।


पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि मूलभूत सुविधा रोड मरम्मत कराकर खम्बो में लाईट लगाना सुनिश्चित करे तथा गैंग लगाकर साफ सफाई करावे। उन्हांेने समय समय पर यातायात नगर में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने आयुक्त श्री विश्वकर्मा को निर्देशित किये। उन्होंने ट्रांसपोर्टरों से भी नगर निगम को सहयोग करने की अपील किये।