राजनांदगांव- पूर्व सांसद माननीय अभिषेक सिंह ग्राम टेडेसरा में बूथ के कार्यकर्ताओं एवं भाजपा के ग्रामीण मंडल के नेताओ के साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात सुने ,उसके पष्चात गांव में कोविड से हुये स्वर्गवासी शोकाकुल परिवार के परिजनों से मिलने पहुचे, टेडेसरा आई टी कॉल सेंटर का निरक्षण किये।
राजनादगांव विधान सभा के गांव धीरी, पर्रीखुर्द, जंगलेशर, आलिखूटा, रानीतराई , सुरगी, इन गांवों में कोविड से हुए स्वर्गवासी परिजनों के परिवार से मिलकर उनका दुःख साझा कर गरीब परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाये ।
जिसमे मुख्य रूप से मौजूद रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष लीला धर साहू, मंडल के अध्यक्ष रोहित चन्द्राकर, मंडल महामंत्री कृष्णा तिवारी, अनील साहू, दिनेश शर्मा, खेम दास साहू, खिलेश्वर साहू, किशोर कन्नौजे, गोलू शुर्य वंशी, गोविंद देवांगन, मुकेश चन्द्राकर, अजय साहू, शत्रुघन मानिकपुरी आदि बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।