राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के पेंड्री स्थित शासकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में उस समय हडकंप मच गया, जब अस्पताल के तीन डाक्टरों समेत एक भर्ती रोगी की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। भर्ती रोगी डोंगरगढ़ का रहने वाला है, जो अपने इलाज के लिए केजवल्टी वार्ड में भर्ती था। शनिवार को उसे बुखार और सर्दी ने जकड़ लिया, जिसके बाद उसने सोमवार को डाक्टर को अपनी परेशानी बताई।
इस बीच अस्पताल के तीन डाक्टर के पाजिटिव आने की खबर ने उसकी परेशानी को और बढ़ा दिया। रोगी ने कोरोना की जांच कराई, जिसमें उसकी रिपोर्ट भी पाजिटिव आयी। इसके बाद केजवल्टी वार्ड में भर्ती सभी रोगी और उनके स्वजन सकते में आ गए।
इधर तीन डाक्टरों के पाजिटिव आने की खबर ने अस्पताल के कर्मचारियों की दहशत बढ़ा दी है। अस्पताल में हडकंप मच गया है। ज्ञात हो की चार दिन पहले ही अस्पताल का एक कर्मचारी पाजिटिव मिला था, जिसके बाद प्रशासन ने बसंतपुर स्थित अस्पताल कालोनी को माइक्रो कंटेनमेन जोन घोषित कर संक्रमित को होम क्वांराटाइन किया है। इसके बाद अस्पताल के तीन डाक्टर समेत चार लोगों के पाजिटिव खबर ने अस्पताल में दहशत फैला दी है।