राजनांदगांव: पेट्रोल डीजल के मूल्य में निरंतर वृद्धि के विरोध में युवा कांग्रस से फुका प्रधानमंत्री मोदी का पुतला…

राजनांदगांव- केंद्र की मोदी सरकार के बेतहाशा पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा देशभर में प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है इसी क्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अघ्यक्ष श्री पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी के निर्देशानुसार राजनांदगांव युवा कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर मानव मंदिर चोक में पुतला दहन किया|

Advertisements

युकां ने कहा पेट्रोल डीज़ल के दाम में निरंतर वृद्धि के चलते हर व्यक्ति की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है, डीजल के दाम अब तक के सर्वाधिक मूल्य पर है, पर केंद्र में बैठी केंद्र सरकार केवल पूंजीपतियों का पेट भरने और जुमले बाजी करने में व्यस्त है
जो महँगाई पहले डायन थी वो आज मोदी जी की डार्लिंग है कहते हुए जयस्तंभ चोक पर केंद्र सरकार मुर्दाबाद एवं नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारों के साथ युवा कंग्रेसियों ने मानव मंदिर में पुतला दहन किया

इस दौरान युवा कंग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चेतन भानुशाली, मानव देशमुख, राजिक सोलंकी,जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्रकार, जनपद सदस्य टिंकू साहू,ब्लॉक अध्यक्ष गुरभेज मखीजा-अमित कुशवाहा, सत्यम सिंह, प्रतीक अग्रवाल, सोम्य शर्मा, शुभम ललवानी,गेमू कुंजाम,संजय साहू, सरपंच तारा साहू,गोलू नायक,लक्ष्मण साहू, वीरेंद्र चंद्रकार, दुर्गेश,आफताब, मोनू ठाकुर, ऋषभ जैन,विक्की धीवर, संदीप, सादाब खान,दिव्यांश,डैनी राजपूत, पुन्नूश,भूपेंद्र साहू,सुनंदन, पवन साहू, मो.एफज़ खान,तिलक,रमेश साहू, राहुल बंदे,हेमनाथ साहू,हर्ष साहू,विनय साहू, आदि युवा कांग्रेसी सैकड़ो के संख्या में उपस्थित थे