
राजनांदगांव,। एक युवक और युवती द्वारा प्रताड़ित करने के बाद अपनी जान देने वाले मृतक ने बड़ा ही संवेदनशील पत्र छोड़ा है। टाईपिंग करके छोड़े पत्र में मृतक ने अपनी बहन से कहा है कि मां-पिता का ध्यान रखना और दोनों आरोपियों को सजा जरूर दिलाना। चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षक नगर निवासी मृतक अमित भौमिक ने फांसी लगाने से पूर्व अपनी मौत के लिए एक युवती और एक युवक को जिम्मेदार ठहराया है।

खुद गलत रास्ते में जाने के लिए अफसोस भी जताया है। उसने लिखा है कि एक युवती जिसका नाम किंजल और युवक अमीन ने उसे मौत को गले लगाने के लिए विवश कर दिया। स्पष्ट करते हुए यह भी लिखा है कि किंजल भरकापारा में नहीं रहती है। वह भिलाई हुडको की निवासी है। सेक्टर 9 हास्पिटल में इंटर्नशिप कर रही है। वह एक डायटिशियन है।
यदि घर पर नमिले तो हास्पिटल से उसे पकड़वा देना। इसी तरह अमीन के विषय में लिखा है कि वह लखोली में कुंआ चौक के पास रहता है। उसने मुझे जाने से मारने की धमकी भी दी थी। किंजल ने भी कहा था कि मर जा, जो होगा देखाजायेगा। मृतक अमित भौमिक ने बताया है कि अमीन ने उसका गला काटने की बात कही थी, जो उसके मोबाइल में रिकार्ड किया हुआ है। पुलिस का कहना है कि अभी मामला जांच में है।









































