राजनांदगांव : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम का स्टेशन पारा में किया गया जोरदार स्वागत -आसिफ…

पार्षद कार्यालय में रुके और ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली को नववर्ष की दी बधाई

Advertisements

राजनांदगांव – 1 जनवरी को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष मोहन मरकाम जी डोंगरगढ़ दर्शन कर लौटते समय राजनांदगांव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई के निवास स्थान पहुंचकर शाहिद भाई के पिताजी के निधन पर परिजनों से भेंट मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करने जाते समय स्टेशन पारा वार्ड नंबर 11 में पार्षद कार्यालय के सामने ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली द्वारा हार माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया ।

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पार्षद कार्यालय में रुक कर कुछ समय बिताया और ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान वार्ड के वरिष्ठजन मैकू लाल यादव,प्रीत राम साहू,पंच राम निषाद, गोपाल सिन्हा, नंदू रामटेके, प्रकाश यादव, दानी रगड़े, हनीफ खान, निरंजन पासवान, अमित जांघेल,शेख अनीस,नजीम अंसारी, राजेश सेवता,विपिन मढ़ामें,विशाल गढ़े,द्वारका यादव,हनी रगड़े,पप्पू यादव,देवेंद्र साहू, राजेश सिन्हा,राजेश यादव,मोईन गौरी,लोकेश यादव,सोहेल सोलंकी, ढाल सिंह,चंचल देवांगन, निखिल मेश्राम, मनीष साहू ,चंदन साहू, मनीष गेडाम, संजू नागदेवे, लव यादव,छोटू साहू, हफीज खान,गौरव यादव,लाला सिन्हा,जुगनू ठाकुर,रोहित यादव सहित उत्तर ब्लॉक के पदाधिकारी गण उपस्थित थे। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी ने सभी वरिष्ठजनों से मुलाकात किया एवं सभी को नव वर्ष की हार्दीक बधाई दी । यह जानकारी ब्लाक के प्रवक्ता हितेश गोन्नाडे ने दी।