राजनांदगांव: प्रधानमंत्री फसल बीमा अब हुई ऐच्छिक, किसानों को नहीं लेनी होगी ऋण, जिले में किसानों के चेहरे खिले…

 प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए अब किसानो को ऋण लेने की आवश्यकता नही होगी ।राजनंदगांव जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत बीमा कराने वाले किसानों के खाते से प्रीमियम की राशि नहीं काटी जाएगी केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने की प्रक्रिया को ऐच्छिक कर दिया है जिसके बाद किसान अपनी सहमति से अपनी खेती भूमि का जितना चाहे बीमा करा सकते हैं ।

Advertisements

केंद्रीय सहकारी बैंक के  सी ई ओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा को लेकर केंद्र सरकार द्वारा नया निर्देश जारी किया गया है  फसल बीमा कराने के लिए ऋणी किसानों के कर्ज राशि  से प्रीमियम की राशि काट लिया जाता था ऐसे मे ऋणी किसानो को बीमा कराने की बाध्यता होती थी लेकिन केंद्र सरकार ने इस खरीफ सीजन में बाध्यता को हटा दिया है किसान अब खरीफ सीजन के लिए 15 जुलाई के पहले बीमा करा सकेंगे ।

राजनांदगांव और कवर्धा जिले में ऋण वितरण का 900 करोड़ रुपए का लक्ष्य मिला हुआ था जिसमें से 594 करोड का ऋण वितरण किया जा चुका है इस तरह 165 किसान लाभान्वित हुए हैं  ऋण वितरण गत वर्ष की तुलना में 2 गुना वृद्धि हुई है इसी तरह गुणवत्ता युक्त खाद  का वितरण भी केंद्रीय सहकारी बैंक के माध्यम से किया जा रहा है।

बहरहाल मानसून के सक्रिय होते हि खेती किसानी मे तेजी आई है ।