राजनांदगांव- 20 नवम्बर। राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में तालाब, रेल्वे लाईन के निकट सडक के किनारे आदि के समीप बसे परिवार जो स्थायी एंव अस्थायी झुग्गी बस्तियों में निवासरत है, उन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत् सुन्दर और सुविधा युक्त स्वच्छ वातावरण में नगर निगम द्वारा आवास का निर्माण कर आवास उपलब्ध कराया गया है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुये नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि शासन की प्रधामंत्री आवास योजनांतर्गत श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में आवास का निर्माण कर शहर को झुग्गी मुक्त करने हेतु राजनांदगांव नगर निगम के द्वारा आज दिनांक तक 05 बार आबंटन कि प्रक्रिया सम्पन्न कर मोती तालाब, बैलापसरा, बजरंग नगर, मोहारा, डबरी पारा, ओव्हर ब्रिज के नीचे निवासरत परिवारों में से कुल 192 हितग्राहियों को आवास आबंटन किया गया है।
उन्होंने कहा कि राजनांदगांव नगर पालिक निगम के द्वारा व्यवस्थापन अंतर्गत आबंटित आवास प्राप्त हितग्राही अतिक्रमण कर निवासरत मकान को रिक्त कर 07 दिवस के भीतर आबंटित आवासो में रहना सुनिश्चित करे। अतिक्रमित स्थल रिक्त नहीं होने की स्थिति में हितग्राही को आबंटित आवास निरस्त करते हुये हितग्राही के द्वारा आबंटन के समय जमा निर्धारित राशि को राजसात कर लिया जावेगा, और नियमानुसार अन्य पात्र हितग्राही को आवास का आबंटन किया जावेगा। जिसके लिये हितग्राही स्वयं जवाबदार होगे।