राजनांदगांव : प्रभारी सचिव ने किया सी-मार्ट का किया निरीक्षण …

समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए मिला एक प्लेटफार्म –

Advertisements


राजनांदगांव – सचिव मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा विभाग तथा जिले के प्रभारी सचिव डॉ. एस भारतीदासन ने आज राजनांदगांव निगम क्षेत्र के जलतरंग कॉलोनी के पास खोले गए सी-मार्ट का निरीक्षण किया। सी-मार्ट के माध्यम से छत्तीसगढ़ के परंपरागत व्यंजनों, खाद्यान्न सामग्री, परिधानों का संग्रह यहां किया गया है। इसे देखकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की।

उन्होंने सी-मार्ट के संचालकों से कहा कि इसे स्थापित किये जाने का उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय उत्पादों, परंपरागत व्यंजनों, परिधानों को एक अवसर मुहैया कराया जाना है। इसके माध्यम से महिला संगठनों स्वसहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की बिक्री के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना भी है। इसके खुलने से जहां महिला समूहों को अपने संस्थानों में उत्पादित सामग्री के विक्रय के लिए एक समुचित स्थान उपलब्ध होगा वहीं उन्हें अपने उत्पादों को बेचकर लाभ अर्जित करने और स्वालंबन बनने के लिए भी राह खुलेगी।

उन्होंने कहा कि जिले के अंतर्गत जितने महिला स्वसहायता समूह और संगठन है जो इस प्रकार के सामग्री का उत्पादन कर रहे हैं। उन सभी को सी-मार्ट के माध्यम से विक्रय करने का अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने जिले की पहचान के लिए पैकेजिंग में एक विशेष तरह के प्रतीक का उल्लेख करने कहा। उन्होंने कहा कि यह गौरव का विषय है कि एक छत के नीचे राज्य के विविध सामग्री को देखने और क्रय-विक्रय करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने यहां सी-मार्ट रखें सामग्री को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित समूह की सराहना की।