राजनांदगांव : फसल बीमा की राशि नहीं मिलने पर किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…

राजनांदगांव प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत वर्ष 2021 – 2022 मिलने वाली राशि किसानों को नही मिला जिससे नाराज किसानों ने राजनांदगांव जिला कलेक्ट्रेट में इकट्ठा हो कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा को ज्ञापन सौंपा और अपने समस्या को कलेक्टर के समक्ष रखा और मदद की गुहार लगाई,

Advertisements

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-2022 में धान के फसल का ग्राम डिलापहरी ग्राम मोहबा और ग्राम सिंगपुर को इस योजना का लाभ नहीं मिला इस कारण किसानों को अगली फसल के लिए आर्थिक तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है जिससे गांव के किसानों में उदासिता बनी हुई है,।

महोबा के किसान डिगेंद्र कुमार सिन्हा ने बताएं कि लगभग 10 हजार प्रति एकड़ वाले किसानों को रबी फसल का बीमा मिल चुका है लेकिन मोहबा सिंगपुर और दिलापहरी को राशि नहीं मिला है वही पटवारी व RI से पूछने पर बताया कि इसमें सीसीई ऑब्जेक्शन लग चुका है ।

जिससे राशि नही आया है, किसानों ने सीसीई ऑब्जेक्शन हटाने और उनकी समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है ताकि उनको आगे की फसल के लिए कीटनाशक खाद और अन्य कृषि सामग्री खरीदने में मदद मिले