राजनांदगांव :बसंतपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई शराब पीने के लिए पैसे मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार…

थाना बसंतपुर पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसे मांगकर मारपीट करने वाले तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। घटना 30 नवंबर 2025 की है, जब प्रार्थी अपने घर से मार्केट की ओर जा रहा था, तभी गौरव पथ के पास मोटरसायकल में आए तीन युवकों ने उससे शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। प्रार्थी द्वारा पैसा देने से मना करने पर तीनों आरोपियों ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की और मौके से फरार हो गए।

पीड़ित युवक ने थाना बसंतपुर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 573/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 119(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन, तथा पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के आदेश दिए गए।

थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों की पतासाजी की और तीनों को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार आरोपी—

  1. विजय लहरे, पिता बरसन लहरे, उम्र 19 वर्ष, निवासी कौरिनभाठा
  2. पिन्टू मरकाम, पिता सुरेश मरकाम, उम्र 28 वर्ष, निवासी बसंतपुर
  3. विजय भारती, पिता दुर्गा भारती, उम्र 28 वर्ष, निवासी कौरिनभाठा

तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।