
राजनांदगांव, एक अनियंत्रित गति से दौड़ रही बाइक के डिवाइडर से टकरा जाने पर हुए हादसे में पिता पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को 112 की सहायता से छुरिया स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर भर्ती कराया गया है।चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कल शाम लगभग 4.30 बजे रानी तालाब- पाटेकोहरा के बीच सड़क हादसे में पिता-पुत्री घायल हो गये।
सूत्रों की माने तो दोनों बाइक क्रमांक सीजी 08 एवी 7109 से सहकारी बैंक लाल बहादुर नगर रूपये निकालने आये थे। वे रूपये निकालकर वापस अपने घर बजरंगीडीह लौट रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से समय हुआ हादसा बाइक चालक श्रवण कुमार चिचोला पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कल शाम लगभग 4.30 बजे रानी तालाब- पाटेकोहरा के बीच सड़क हादसे में पिता-पुत्री घायल हो गये।
सूत्रों की माने तो दोनों बाइक क्रमांक सीजी 08 एवी 7109 से सहकारी बैंक लाल बहादुर नगर रूपये निकालने आये थे। वे रूपये निकालकर वापस अपने घर बजरंगीडीह लौट रहे थे। इसी बीच तेज जा टकरायी। हादसे में गोड़ पिता अक्तू राम गोड़ (35) एवं उसकी बेटी साधना (14) को गंभीर चोट लगी। बताया जाता है कि बाइक की डिक्की में पासबुक, आधार कार्ड और 2620 रूपया था। घायल पिता के जेब में भी 400 रूपये थे । उक्त सभी सामान को डायल 112 में उपस्थित जवानों के पास जमा कराया गया है।