डोंगरगढ़ । नगर के जनपद चौराहे पर आज रात्रि एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक में सवार तीन साल की एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे में एक बच्चे को गंभीर चोट आयी है जबकि तीसरा बच्चा एवं बाइक सवार युवक बाल-बाल बच गए। हादसे से आक्रोसित लोगों ने परिजनों के साथ मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया जिससे सड़क के दोनों ओर घंटों वाहनों की लम्बी लाईन लग गयी। बाद में टीआई, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों की समझाईश के बाद लोग शांत हुए तब जाकर आवागमन बहाल हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार शिव साहू अपने भांजे-भांजी एवं भतीजे को अपनी बाइक में बैठकर घूम रहे थे। इसी बीच जनपद चौराहे के पास पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एम एच 34 बी जी 3845 को साइड देने के लिए किनारे में रुके लेकिन वहां जगह सकरी होने की वजह से ट्रक को पर्याप्त जगह नहीं मिल पाई और पीछे पहिये की चपेट में बाइक सवार आ गया।
आनन फानन में उसने बाइक को संभालने की कोशिश की किन्तु नीचे गिर गया तभी बच्ची ट्रक के पीछे पहिये की चपेट में आ गई और पहिया उसकी सर के ऊपर से गुजर गया जिससे सर पूरी तरह से फटकर भेजा बाहर आ गया और बच्ची की स्पॉट में ही मृत्यु हो गई।
साथ में बैठे दो अन्य बच्चों में से एक को गंभीर चोटें आई है वहीं तीसरे बच्चे तथा बाइक सवार शिव को किसी प्रकार से कोई चोट नहीं लगी और दोनों पूरी तरह सुरक्षित बच गये। मृत बच्ची मुड़पार घुमका पटेवा निवासी रूपेंद्र साहू की बेटी निधि साहू 3 वर्ष है जो अपने नाना-नानी के घर घूमने आई थी। बच्चों के मामा अपने और दो बच्चों के साथ भांजी को लेकर घूमने निकले थे तभी यह दर्दनाक घटना हो गई।
घंटों आवागमन रहा बाधित
घटना के बाद शहर में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी और लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। इसी बीच परिजनों के साथ लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया जिससे घंटों तक घटनास्थल के दोनों तरफ एक-एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गयी।
लोगों के आक्रोश को देखते हुए नगर निरीक्षक सी आर चंद्र स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे और मामले को संभालने की कोशिश की। इतने में नायब तहसीलदार विजय साहू सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच -गये और किसी तरह समझाकर लोगों – को शांत कराया तब आवाजाही शुरु हुई।