राजनांदगांव : बारात निकलने से पहले दूल्हा हुआ फरार…

राजनांदगांव अंबागढ़ चौकी ग्रामीण अंचल में इन दिनों शादियों का मुहूर्त चल रहा है लोग अपने बच्चों की शादी धूमधाम से कर रहे हैं इसी क्रम में अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम भनसुला में शादी समारोह चल रहा था बारात निकलने की तैयारी चल रही थी कि तभी दूल्हा टोमन सिन्हा फरार हो गया। यह मामला अंबागढ़ चौकी से 5 किलोमीटर दूर गांव का है जहां से बैंड बाजा और बारात के साथ बराती ग्राम जोशीलमति पहुंचने वाले थे।

Advertisements

दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हे और बारातियों के स्वागत की तैयारी कर रहे थे तभी अचानक बारात निकलने से पहले दूल्हा फरार हो गया जिससे दोनों परिवारों में शादी समारोह के बीच हड़कंप मच गया। अचानक दूल्हे के फरार हो जाने से दोनों परिवारों में मेहमान से लेकर घर वालों के होश उड़े हुए हैं । इधर पूरा मामला अंबागढ़ चौकी पुलिस के पास पहुंचा जहां दूल्हे का आखिरी लोकेशन राजनांदगांव पोस्ट ऑफिस बताया गया अब पुलिस दूल्हे को तलाशने में जुट गई है।