नागरिकों में बैंकिंग साक्षरता जरूरी, फोन कॉल के माध्यम से अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें
फ्राड कॉल से नागरिकों को सावधान रहने की अपील
जिला स्तरीय रिव्यू समिति (डीएलआरसी) की बैठक संपन्न
राजनांदगांव – कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय रिव्यू समिति (डीएलआरसी) की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि शासन द्वारा कम ब्याज दरों पर हितग्राहियों को लोन उपलब्ध कराई जा रही है। बैंक उदारता के साथ सरलता से हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना के अंतर्गत शिशु, तरूण और किशोर योजना के तहत किस्तों में सभी बैंक हितग्राहियों को अधिक से अधिक लोन उपलब्ध कराएं। शासन द्वारा मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया गया है। मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए इसमें ऋण उपलब्ध कराने में प्रगति लाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता दें।
इस योजना के तहत पात्र आवेदकों को लोन उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना में प्रगति लाने की जरूरत है। उन्होंने सभी बैंक मैनेजर से कहा कि शासन की योजनाओं का चेक लिस्ट तैयार करें और प्रति सप्ताह इसकी समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिले के अंतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ने लक्ष्य प्राप्त किया है औरप्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बैंकों के साथ बैंकिंग साक्षरता भी जरूरी है। बैंकों को इसके लिए नागरिकों को जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण नागरिकों के साथ पढ़े-लिखे व्यक्ति भी ठगी का शिकार हो जाते है। इसके लिए नागरिकों को जानकारी प्रदान करें। जब भी बैंकों में ग्राहक आते है, उन्हें अवगत कराएं कि बैंक कभी भी किसी भी प्रकार से फोन के माध्मय से व्यक्तिगत जानकारी, आधार कार्ड, अकाउन्ट नंबर, पेन नंबर नहीं पूछता है। लेकिन ऐसा कॉल आता है, तो वह शत-प्रतिशत फ्रॉड है। उन्होंने कहा कि बैंकों में बैनर, फ्लैक्स के माध्यम से नागरिकों को इसकी जानकारी दें। इसके साथ ही किसानों की जानकारी के लिए सभी सोसाइटी में भी बैनर लगाएं। उन्होंने फसल बीमा की जानकारी ली।
उन्होंने फसल बीमा के वरिष्ठ अधिकारी को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्डअप इंडिया योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लंबित दावे, किसान क्रेडिट कार्ड, बैंक में जमा अग्रिम अनुपात और शासकीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।लीड बैंक मैनेजर श्री अजय त्रिपाठी ने बैंकों द्वारा किए गए कार्यों की एजेंडावार जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अकांक्षी जिले के अंतर्गत कार्यों में सुधार आया है। ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने और उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने बीसी सखी की संख्या बढ़ाएं। जिन स्थानों में बीसी सखी की संख्या बढ़ी है, उसकी सूची उपलब्ध कराएं। जिसे पोर्टल में अपडेट कर सकें। आरबीआई की एजीएम सुमिक्षा नायिक ने कहा कि बैंकों से प्राप्त ओटीपी शेयर नहीं करना चाहिए। नागरिकों को जागरूक रहकर ठगी से बचना चाहिए। इस अवसर पर नाबार्ड के श्री सुनील गोवरकर, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री सुनील वर्मा सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।