राजनांदगांव 28 अगस्त। भाई की मौत का आरोप जादू टोने पर मढ़ते हुए एक युवक ने तैश में आकर संदेही माने जा रहे युवक पर लाठी से वार कर दिया। सिर पर किए गए संघातिक वार के कारण घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपी युवक को तत्परता से अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोपी के • खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 302 का मामला दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है।
औंधी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार 28 अगस्त की शाम लगभग छह बजे हत्या के एक मामले ने वनांचल में सनसनी फैला दी। पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार प्रधान ने बताया कि रविवार को थाना क्षेत्र के ग्राम मर्दगोटा, मेढाखुर्द, नेवरगांव, मोरचुल तथा गोरेगांव के ग्रामीणों द्वारा आगामी पोला त्यौहार रीति-रिवाज से मनाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया था।
बैठक के उपरांत सभी अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान शाव जी हलामी के खेत लारी में कुछ लोग बैठे थे। उन्होंने दलपत कोवा को आते देखा। कबीर भुआर्य द्वारा यह कहते हुए की तूने मेरे बड़े भाई मंगलेश्वर भूआर्य को जादू टोना करके मारा है , अब तू भी जिंदा नहीं बचेगा कहते हुए अपने पास रखी लाठी को घूमा कर सिर पर मार दिया जिससे दलपत कोवा लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
कुछ ही देर में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कबीर दास भूआर्य को अपनी हिरासत में लेकर हत्या में प्रयोग की गई लाठी को जप्त कर लिया। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपना अपराध स्वीकार किए जाने पर पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से आदेश होने के बाद आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया है।