राजनांदगांव : भाजपा अधिकृत प्रत्याशी जागृति चुन्नी यदु ने डोर टू डोर मतदाताओ से किया जनसंपर्क…


राजनांदगांव।जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 आसरा से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी जागृति चुन्नी यदु ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत ग्राम मनेरी मचानपार,खैरी, धोराभाठा में डोर टू डोर व्यापक जनसंपर्क किया। उनका चुनाव चिन्ह दो पत्ती छाप है।

Advertisements

श्रीमती जागृति चुन्नी यदु महिलाओं के साथ गांव की हर घर में जाकर बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर डोर टू डोर जन संपर्क किया और 23 फरवरी को दो पत्ती छाप पर मुहर लगाकर भारी बहुमत से विजयी बनाने का अपील किया।