राजनांदगांव: भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव के 54 बास्केटबाॅल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय शालेय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में पदक जीतने पर नगद पुरस्कार…


राजनांदगांव। भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव के 54 बालक-बालिका बास्केटबाॅल खिलाड़ियों को विभिन्न राष्ट्रीय शालेय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में पदक जीतने पर संचालक लोक शिक्षण छ0ग0 शासन द्वारा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

संचालक लोक शिक्षण छ0ग0 शासन द्वारा यह नगद पुरस्कार 2018-19, एवं 2019-20 में स्कूल गेम्स फेड़रेशन द्वारा आयोजित सब जुनियर, जुनियर, सिनियर राष्ट्रीय शालेय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में पदक जीतने पर दिया गया। इन सभी बालक-बालिका खिलाड़ियों को इनके चेक जिला खेल अधिकारी स्कूल शिक्षा विभाग किशोर मेहरा द्वारा कलेक्टर राजनांदगांव टी0 के0 वर्मा के हाथ से प्रदान किये गये।

इनमें अधिकतर बालिकाए आदिवासी एवं नक्सल प्रभवित बहुल क्षेत्रो की है। कोरोना के कारण भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र बंद होने के कारण प्रदान किये गये उन बच्चों के चेक सिधे उनके अकाउंट में डलवाये जावेंगे।

राजनांदगांव में भारतीय खेल प्राधिकरण की स्थापना के पश्चात राजनांदगांव का नाम देश एवं विदेश में बास्केटबाॅल की नर्सरी के नाम से मशहुर है। यह भारत में बास्केटबाॅल के शहर के रूप में प्रसिद्ध है। राजनांदगांव जोन के बनने के पश्चात राजनांदगांव की बास्केटबाॅल की बालक-बालिका टीम सभी आयु वर्ग में एक आद अवसर को छोड़कर राज्य विजेता बनी है। उसके पूर्व राजनांदगांव दुर्ग जोन में थी तब भी दुर्ग जोन विजेता होता था।

विगत 2018-19, एवं 2019-20 में राजनांदगांव के खिलाड़ियों ने छ0ग0 का प्रतिनिधित्व कर 23 स्वर्ण पदक, 25 रजत पदक एवं 06 कांस्य पदक प्राप्त किये है। स्वर्ण पदक विजेता प्रत्येक खिलाड़ी को 21000/- , रजत पदक विजेता प्रत्येक खिलाड़ी 15000/- एवं कांस्य पदक विजेता प्रत्येक खिलाड़ी को 10000/- प्रति खिलाड़ी नगद पुरस्कार संचालक लोक शिक्षण छ0ग0 शासन द्वारा प्रदान किया गया।

इस प्रकार इन खिलाड़ियों को 9,18,000/- का पुरस्कार प्राप्त हुआ है जो सीधे इन बच्चों के बैंक अकाउंट में जावेगा। भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव की विभिन्न योजनाओं के बास्केटबाॅल खेल के इन खिलाड़ियों ने वर्ष 2018-19 स्कूल नेशनल, सी0बी0एस0ई0 नेशनल एवं ओपन नेशनल में 48 स्वर्ण पदक, 25 रजत पदक, एवं 12 कांस्य पदक सहित 106 लोगों ने विभिन्न राष्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में सहभागिता कि है।

जबकि 2019-20 में स्कूल नेशनल, सी0बी0एस0ई0 नेशनल एवं ओपन नेशनल में 25 स्वर्ण पदक, 26 रजत पदक, एवं 13 कांस्य पदक सहित 119 लोगों ने विभिन्न राष्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में सहभागिता कि है।

नगद पुरस्कार प्राप्त करने वाले इन खिलाड़ियों में अधिकतर खिलाड़ी युगांतर पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में निशुल्क अध्ययनरत है। ये दोनो स्कूल बास्केटबाॅल के समस्त खिलाड़ियों को निशुल्क शिक्षा, आवास एवं अन्य सभी सुविधाए प्रदान करते है। इन खिलाड़ियों में से युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के 13 बालक-बालिकओं ने 13 स्वर्ण पदक, 08 रजत पदक एवं 03 कांस्य पदक जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के खिलाड़ियों ने 10 स्वर्ण पदक, 13 रजत पदक एवं 03 कांस्य पदक प्राप्त किए है।

इनके अतिरिक्त रॉयल किड्स बाल भारती स्कूल की एक बालिका कु रोशी चैबे ने स्वर्ण पदक एवं पदुम लाल पुन्ना लाल बक्शी स्कूल की दो बालिकाओं ने रजत पदक प्राप्त किया है। उल्लेखनिय है कि युगांतर स्कूल की बालक-बालिका टीम कई वर्षों से सी0 बी0 एस0 ई0 स्कूल नेशनल बास्केटबॅल प्रतियोगिता में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल की बालक बालिका टीम 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता टीम है।

राजनांदगांव में साई हाॅस्टल की स्थापना के पश्चात से अब यहाॅं के लगभग 1000 से अधिक बालक बालिकाओं ने विभिन्न स्कूल नेशनल, सी0बी0एस0ई0 नेशनल एवं ओपन बास्केटबाॅल नेशनल में स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किए है इसके सहित 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न स्कूल नेशनल, सी0बी0एस0ई0 नेशनल एवं ओपन बास्केटबाॅल नेशनल में सहभागिता कि है।

साई के कई बालक बालिकाओं का विभिन्न शासकीय संस्थाओं में खेल कोटे से कार्य कर रहे है। इनकी खिलाड़ियों की इन उपलब्धियों का सम्पूर्ण श्रेय इंटरनेशनल बास्केटबाॅल प्रशिक्षक के0 राजेष्वर राव एवं छ0ग0 शासन के द्वारा बास्केटबाॅल खेल में उत्कृष्ट खिलाड़ी एवं इंटरनेशनल बास्केटबाॅल प्रशिक्षक के0 राधा राव को जाता है यह उनके अथक परिश्रम का ही नतिजा है।

इन खिलाड़ियों ने यह मुकाम प्राप्त किया है। बास्केटबाॅल खेल के इन रिजल्ट को ध्यान में रखकर भारतीय खेल प्राणिकरण ने सितम्बर 2019 में वरिष्ठ बास्केटबाॅल प्रशिक्षक श्रीमति पूर्णीमा सक्सेना, एवं जनवरी 2020 में सहायक बास्केटबाॅल प्रशिक्षक सुश्री पिंकी को यहा पदस्थ किया है। राजनांदगांव के बास्केटबाॅल खेल के उत्कृष्ट रिजल्ट को ध्यान में रखकर स्थानीय प्रशासन द्वारा राजनांदगांव में दो इंड़ोर, तीन रूफ टाॅप मैदान एवं तीन आउटड़ोर मैदान दिग्विजय स्टेड़ियम में निर्मित किए है। यहां 2020 की विश्व स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी प्रदान की थी।

बास्केटबॉल खेल के खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार प्राप्त होने पर खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षकों को जिला बास्केटबाॅल संघ के अध्यक्ष नरेश डाकलिया,राजनांदगांव नगर निगम बास्केटबॅल संघ के अध्यक्ष दिनेश शर्मा संघ के अध्यक्ष सुशील कोठारी, छ0ग0 कबड़्ड़ी संंघ अध्यक्ष अशोक चौधरी, बृजेश श्यामकर, ननिताभ जैन बंटी, युगांतर स्कूल के चेयरमेन सुरेेश अग्रवाल एवं सचिव अखराज जैन दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमेन ललित भंसाली सचिव सुनिल ओसवाल एवं समस्त संचालकगण, टीचर्स स्टाफ एवं विभिन्न खेल संघ पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने बधाई दी है।