राजनांदगांव: भारत सरकार की 02 सदस्यों की टीम ने जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को परखा…

भारत सरकार की 02 सदस्यों की टीम ने जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को परखा
राजनांदगांव । जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन करने भारत सरकार के जनसंख्या अनुसंधान केंद्र धारवाड़ की 02 सदस्यों की टीम ने जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का निरीक्षण किया। टीम द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रों से सुविधा प्राप्त कर रहे नागरिकांे से भेंट कर स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की जानकारी ली।

Advertisements

टीम द्वारा मितानिनों से चर्चा कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन के बारे मे जाना एवं कार्याे में आ रही चुनौतियों के बारे संवाद किया। उल्लेखनीय है की आईपीएचएस चेक लिस्ट अनुसार सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति, संचालन की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की जानकारी लेकर समीक्षा की गयी। भारत सरकार की टीम द्वारा कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक सुझाव भी दिये साथ ही राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत शहरी आयुष्मान केन्द्र शंकरपुर एवं हमर क्लिनिक स्टेशन पारा में प्रदाय किए जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं की तारीफ भी की।

शहरी स्वास्थ्य केन्द्र शंकरपुर के राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का सर्टिफिकेट को प्राप्त करने को महत्पूर्ण बताया एवं इसी प्रकार का गुणवत्ता को जारी रखने को कहा। जननी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों से भंेट कर उनके प्रोत्साहन राशि के भुगतान की स्थिति की जानकारी ली तथा जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत प्रदायित भोजन की गुणवत्ता के संबंध में हितग्राहियों से जानकारी प्राप्त की गई।

मितानिनों से कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में सन्दर्भित बच्चों की जानकारी प्राप्त कर जिला चिकित्सालय में संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र को बेहतर ढंग से संचालित करने कहा। एच.एम.आई.एस. पोर्टल के समस्त घटकों की जानकारी ली तथा भारत सरकार के एच.एम.आई.एस. पोर्टल में जानकारी एंट्री करने से पूर्व संस्था प्रभारी द्वारा जानकारी को पूर्ण रूप से अभिप्रमाणित कर ही एंट्री करने कहा गया। एच.एम.आई.एस. पोर्टल एक महत्त्वपूर्ण पोर्टल है जिसमें समस्त प्रकार के मासिक सुविधाओं के प्रदायगी का स्वास्थ्य डाटा को अंकित किया जाता है

जिसके आधार पर जिले की कार्ययोजना का निर्माण एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति का आंकलन किया जाता है। टीम द्वारा रिकार्ड एवं रजिस्टर को भी देखकर स्वास्थ्य कार्यक्रमों के हितग्राहियों की सूची को देखा गया, चिकित्सकीय अमलों से चर्चा कर स्वास्थ्य केन्द्रों के संचालन तथा सभी वार्डाें के भ्रमण कर केंद्र की व्यवस्था का जायजा लिया गया। भारत सरकार की गाइडलाईन अनुसार कार्यक्रमों के संचालन का स्तर को भी देखा। स्वास्थ्य केन्द्रों के भ्रमण उपरांत भारत सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।