
राजनांदगांव।जैनम बैद पार्षद, वार्ड क्रमांक 37, महावीर वार्ड राजनांदगांव ने बताया कि जीवन कॉलोनी निवासी संदीप झूलकर , ममता नगर आनंद विहार निवासी मनोज चक्रवर्ती , पुलिस लाइन निवासी ईश्वर साहू व गंज लाइन निवासी अंशुल जैन ने गौसेवा – जीव सेवा की प्रतिज्ञा ली।
Advertisements

जैनम बैद पार्षद ने आगे कहा कि भीषण गर्मी में मूक जीवों के लिए पानी की व्यवस्था सेवा का सर्वोच्च प्रयास है. आप सभी से इस अभियान से जुड़ने की अपील करता हूं