राजनांदगांव 04 मार्च 2021 । कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने माह मार्च-जून के दौरान भीषण गर्मी ‘लू’ प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी श्रीमती लता युगल उर्वशा को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
Advertisements
भीषण गर्मी ‘लू’ से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए ‘क्या करें – क्या न करें के संबंध में जानकारी के लिए कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07744-220557, 07744-227028 में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं। प्रभारी अधिकारी श्रीमती लता युगल उर्वशा का मोबाईल नंबर 9981185311 एवं ई-मेल आईडी rahatsakha37@gmail.com है।