राजनांदगांव 13 मार्च 2024। मछली पालन विभाग के अधीनस्थ छुरिया विकासखंड स्थित मटियामोती सिंचाई जलाशय को मछली पालन के लिए 10 वर्षीय पट्टे पर दिए जाने हेतु 25 मार्च 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
मत्स्य पालन, मत्स्याखेट एवं मत्स्य विक्रय के लिए 10 वर्षीय पट्टे पर लेने हेतु इच्छुक एवं पात्र समूह कार्यालय सहायक संचालक मछली पालन राजनांदगांव में निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।