
राजनांदगांव। आगामी गैंदाटोला मडई मेले को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से गैंदाटोला पुलिस द्वारा क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव श्रीमती मंजुलता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में थाना गैंदाटोला पुलिस शराब, जुआ एवं अन्य असामाजिक गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है।

दिनांक 21 जनवरी 2026 को मडई मेले के पूर्व क्षेत्र में मिली शिकायतों के आधार पर जांच एवं पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान दो असामाजिक तत्वों द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए विवाद एवं मारपीट की स्थिति उत्पन्न कर दी गई। उपस्थित लोगों एवं पुलिस बल द्वारा समझाइश देने के बावजूद दोनों युवक नहीं माने और मरने-मारने पर उतारू हो गए। संभावित अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आकाश कुमार नेताम पिता चदरभान नेताम, उम्र 23 वर्ष एवं विशाल चंद्रवंशी पिता स्व. पेमन चंद्रवंशी, उम्र 19 वर्ष, दोनों निवासी गैंदाटोला, थाना गैंदाटोला, जिला राजनांदगांव शामिल हैं। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170 के तहत गिरफ्तारी कर धारा 126 एवं 135(3) के अंतर्गत इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया है, जहां भारी जमानत राशि से दंडित किए जाने की मांग की गई है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मडई मेले के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर बनी हुई है ताकि मेला शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके।









































