राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2022 के संपादन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान दल के अधिकारियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण 29 एवं 30 मार्च को महंत सर्वेश्वर दास उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक दिया जाएगा।
Advertisements
मतदान दल अधिकारियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 5 एवं 6 अप्रैल को महंत सर्वेश्वर दास उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव और ठाकुर प्यारेलाल उच्चतर माध्यमिक शाला राजनांदगांव में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए मतदान दल के अधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु ईव्हीएम मशीन तथा उपयोग में आने वाले लिफाफे, प्रपत्र प्रशिक्षण तिथि को प्रदाय किया जाएगा।