राजनांदगांव: मप्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर नक्सलियों का बड़ा डंप बरामद विस्फोटक व सामग्री जब्त…

नगर प्रतिनिधि राजनांदगांव,। मध्यप्रदेश से लगी जिले की सीमा पर पुलिस ने नक्सलियों की सामग्री पर कब्जा किया है। बालाघाट पुलिस ने गश्त के दौरान उक्त सामग्री को देखा। बरामद नक्सल सामग्री में विस्फोटकों के अलावा दवाइयां और दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल बतायी जाती है।

बालाघाट में नक्सल सामान जब्त नक्सल आपरेशन के दौरान किरनापुर क्षेत्र के सिरका-मोजाडेरा एवं अलीटोला के जंगलों में दो स्थानों में जवान गश्त कर रहे थे। इस बीच जमीन में छुपाए गए नक्सल डंप फोर्स के हाथ लगे। सुरक्षाबलों ने जांच पड़ताल के दौरान भारी मात्रा मेंसामान जब्त किया है।

नग लांचर राउंड, 9 नग 303- जप्त सामग्री में विस्फोटक बीजीएल सेल के 6 पैकेट, 11 राउंड, 3 नग 12 बोर जिंदा राउंड के अलावा 4 नग एंड्राईड फोन तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक व मेडिकल सामान बरामद किये गये। पुलिस ने एक बार फिर एमएमसी जोम में सक्रिय नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील की है। साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि सुरक्षा बल अपना अभियान जारी रखेंगे।