राजनांदगांव। शहर के बीच आज लगभग दोपहर चार बजे आपसी रंजिस के चलते महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के सामने एक युवक की धारदार हथियार से हत्या के मामले ने शहर में दहशत का माहौल बना दिया है। मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम सोनू पटेल शांति नगर गली नंबर 1 का बताया जा रहा है।
मृतक और आरोपी एक हि बाइक से एमएलबी स्कूल की ओर आ रहे थे तभी अपनी मोटर सायकल ठीक करवाने पास के मेकेनिक के पास पहुचे थे इसी दौरान दोनो के बीच
विवाद हुआ और आरोपी ने ताबडतोड चाकू से हमला कर दिया जिससे युवक की मौके पर हि मौत हो गई है ।आस पास के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी है पुलिस ने मौके पर पहुचकर जांच मे जुटी हुई है ।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक पिछले दो दिनों से शराब के नशे में इधर-उधर घूमते देखे गए हैं लेकिन आज दोपहर इन दोनों के बीच ऐसाक्या हुआ कि आरोपी मनीष उर्फ छोटू ने मृतक सोनू पटेल पर ताबडतोड हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया। कोतवाली पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू और फोरेंसिक टीम ने ब्लड का सैंपल लेकर हत्या की जांच कर रही है वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है हत्या का कारण अभी अज्ञात होना बताया जा रहा है ।
सिटी कोतवाली प्रभारी एमन साहू ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक घायल अवस्था में स्कूल के सामने पड़ा है पेट्रोलिंग टीम द्वारा घायल युवक को हॉस्पिटल भेजा गया है जहां डॉक्टरों ने उसे मृत होना बताया है। उन्होंने बताया कि दो युवाओं के बीच झगड़ा हुआ जिसमें धारदार हथियार से घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस अभी जांच में जुटी है।