राजनांदगांव : महाकाल की पालकी यात्रा 21 को…

राजनांदगांव। सिंघोला स्थित महाकाल मंदिर से जुड़ी महाकाल सेना द्वारा महाकाल की यात्रा सोमवार 21 जुलाई को निकाली जाएगी। इस यात्रा को लेकर तैयारीयां जोरो से चल रही है।

Advertisements


महाकाल भक्त नीलू शर्मा व पवन डागा ने बताया कि महाकाल की द्वितीय यात्रा दिनांक 21.7.25 दिन सोमवार को क्लब चौक बसंतपूर, महामाया चौक, गांधी नगर महेश नगर, कमला कालेज चौक, रेस्ट हाउस मार्ग, प्रभात नगर, महाकाल पालकी यात्रा का विश्राम लालबाग लाल बागेश्वर धाम सिंधु कॉलोनी में होगा वहां बाबा बर्फानी बाबा का बर्फ का शिवलिंग विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा जो अमरनाथ जी के दर्शन की याद दिलाता रहेगा।

महाकाल की सावन सोमवार को निकलने वाली पालकी यात्रा के लिए भी श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि संस्कारधानी में सिंघोला के महाकाल मंदिर से जुड़ी महाकाल सेना की इस पालकी यात्रा के स्वागत सत्कार के लिए जगह-जगह नागरिकों और नागरिक संगठनों की भीड़ उमड़ पड़ती है।