राजनांदगांव : महापौर एंव आयुक्त शहर का भ्रमण कर पानी भरान क्षेत्रों का लिया जायजा…

नालों के फसे कचरे जेसीबी से हटवाए एवं पानी भरान क्षेत्र से पानी को कच्ची नाली खोदकर निकासी के निर्देश

Advertisements

राजनांदगांव 22 जुलाई। शासन की मंशानुरूप शहर की ड्रेन व्यवस्था सुचारू रूप से चले एवं बारिश में पानी भरान व अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित करने नगर निगम द्वारा बरसात के पूर्व शहर के बड़ो एवं प्रमुख नालो एवं पानी भरान स्थल की सफाई युद्ध स्तर पर कराई गयी है और वर्तमान में सफाई जारी है।

लगातार बारिश होने पर कल शाम रविवार को महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता पानी भरान क्षेत्रों में कैलाश नगर, गंज चौक, जनता कालोनी, नंदई, इंदिरा नगर सहित शहर में भ्रमण किये एवं शहर के आंतरिक एवं बाह्य क्षेत्र के नाली नालों की सफाई का निरीक्षण कर जेसीबी से नालो में फसे कचरे निकलवा पानी भरान क्षेत्र से कच्ची नाली खोद कर पानी निकासी करवाए।


महापौर श्रीमती देशमुख एवं आयुक्त श्री गुप्ता रविवार शाम को अत्यधिक बारिश होने पर शहर के आंतरिक एवं बाह्य क्षेत्रों में पानी भरान की स्थिति का जायजा लिया और पानी भरे क्षेत्रों से जेसीबी के माध्यम से तथा निगम अमला से पानी निकासी कराये।

उन्होंने कैलाश नगर मंे पानी भरने पर नाला के उपर कलवट तोडकर पानी निकासी कराने कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके को निर्देशित किये, वही इंदिरा नगर के नाला व नाली में कचरा फसने पर जेसीबी के माध्यम से नाले मेें फसे कचरे को निकलवाकर सफाई कराए तथा पानी भरे स्थलो से कच्ची नाली खोद कर निकासी कराया।

उन्होंने कहा कि निचली बस्तीयों में अल्प वर्षा में पानी भरान की स्थिति निर्मित हो जाती है, अतः ऐसे क्षेत्रों में नियमित रूप से नाली नालो की सफाई कराए तथा शहर के बडे़ नाला व नालियो की अच्छे तरीके से सफाई करे, जिससे पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो।
महापौर श्रीमती देशमुख एवं आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि गढ्डो में पानी भरान वाले जगह से कच्ची नाली खोदकर पानी निकासी कराया जाये।

सभी वार्डो में नियमित रूप से साफ सफाई कर कचरा उठाया जाये। सफाई दरोगा एवं वार्ड प्रभारी अपने अपने प्रभारित वार्ड में पानी भरान क्षेत्र को चिन्हांकित कर उच्च अधिकारी को अवगत कराये, जिससे आवश्यक कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर जिला योजना समिति के सदस्य श्री अमिन हुद्दा, उप अभियंता श्री अनिमेष चंद्राकर,श्री तिलक राज ध्रुव व श्री अनुप पाण्डे तथा निगम का अमला उपस्थित था।