राजनांदगांव : महापौर एवं आयुक्त ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर स्वच्छता सर्वेक्षण में राजनांदगांव का भारत में टॉप 20 में आने पर दी बधाई…

महापौर एवं आयुक्त ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात कर स्वच्छता सर्वेक्षण में राजनांदगांव का भारत में टॉप 20 में आने पर दी बधाई

शहर विकास के लिए 63 करोड की राशि स्वीकृति दिलाने पर महापौर मधुसूदन यादव ने
डॉ. रमन सिंह का जताया आभार

डॉ. रमन सिंह ने टॉप 10 में स्थान पाने और ज्यादा मेहनत करने कहा

राजनांदगांव 21 जुलाई। विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. रमन सिंह जी के आज राजनांदगांव प्रवास के दौरान महापौर श्री मधुसूदन यादव एवं निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में संस्कारधानी राजनांदगांव पूरे देश में टॉप 20 मंे आने तथा प्रदेश में 6वें स्थान प्राप्त करने पर उनसे सौजन्य मुलाकात कर बधाई एंव शुभकामनाए दिए।


महापौर श्री यादव ने कहा कि गत स्वच्छता सर्वेक्षण में राजनांदगांव शहर भारत में 79वे स्थान पर था, परन्तु इस वर्ष 2024-25 के स्वच्छता सर्वेक्षण में 65 छलांग लगाकर 14वॉ स्थान प्राप्त किया। उक्त स्थान आपके सहयोग एवं मार्गदर्शन से प्राप्त हुआ है। उन्हांेने शहर विकास के लिए 63 करोड की राशि राज्य बजट में स्वीकृत कराने पर भी डॉ. रमन सिंह जी का आभार व्यक्त किया। उन्हांेने कहा कि आपके मार्गदर्शन में भविष्य में शहर की तस्वीर बदलकर एक अलग छवि दिखेगी।


विधायक डॉ. रमन सिंह जी ने बधाई देते हुए कहा कि नगर निगम की टीम की मेहनत रंग लाई और भारत में टॉप 20 में स्थान मिला। उन्होंने कहा कि आगामी स्वच्छता सर्वेेक्षण में टॉप 10 मे स्थान बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त करे। इसके लिए और मेहनत करे, नागरिको को भी स्वच्छता से जोडे। उन्होंने कहा कि शहर विकास एवं स्वच्छ वातावरण देने में नगर निगम की महती भूमिका होती है, इसे ध्यान में रखकर महापौर मधुसूदन यादव के नेतृत्व में टीम वर्क के साथ कार्य करे। इस अवसर पर कृषि उपज मण्डी के पूर्व उपाध्यक्ष श्री कोमल सिंह राजपूत सहित स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री शैकी बग्गा, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समनवयक श्री देवेश साहू उपस्थित थे।