राजनांदगांव : महापौर एवं निगम पदाधिकारियों ने दी प्रकाश पर्व की बधाई…

राजनांदगांव 6 नवम्बर। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने गुरूनानक जी के जन्मदिवस प्रकाश पर्व पर सिक्ख समाज को अपनी शुभकामनाए दी है। उन्होेंने गुरूनानक जी के जन्मदिवस प्रकाश पर्व एवं कार्तिक पूर्णिमा की बधाई देते हुये नागरिकों के जीवन में सुख-समृद्धि, शांति व स्नेह की कामना की है। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि श्री गुरूनानक देव के रूप में धरती पर एक ऐसा सितारा उतरा था जिनके सत्य, प्रेम, सदभावना, भाईचारे के सिद्धांत एंव संदेश आज भी मानव समाज के लिये उतने ही अधिक मार्गदर्शक है जितना की गुरूनानक जी के दौर के समय थे।

Advertisements

कार्तिक पूर्णिमा के संबंध में उन्हांेने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पावन नदी के किनारे मेले का आयोजन किया जाता है, जहॉ लोग प्रातः नदी में स्नान कर, दीप दान कर, मंदिर में पूजा अर्चना करके सुख समृद्धि की कामना करते है, वही दोपहर में मेले का आनंद लेते हैै।


निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता,निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, नेताप्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू, विनय झा, गणेश पवार, श्रीमती दुलारी बाई साहू, राजा तिवारी, श्रीमती बैना बाई टुरहाटे, राजेश गुप्ता चम्पू, वरिष्ठ सभापति श्री अब्दुल समद खान, कनिष्ट सभापति श्री गामेन्द्र नेताम,जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे व श्री अमिन हुड्डा, अपील समिति के सदस्यों श्रीमती शकीला बेगम,

श्रीमती मधु बैद, श्री ऋषि शास्त्री, पार्षदों एवं नामांकित पार्षदगणोें ने भी नागरिकों को प्रकाश पर्व एवं कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए, कहा कि गुरूनानक देव के बताये मार्गो पर चलकर एवं कार्तिक पूर्णिमा पर प्रातः पूजा अर्चना कर, दीप दान कर इस पर्व को अपूर्व उमंग-उल्लास-उत्साह के साथ मनाने की अपील की है।