राजनांदगांव : महापौर के द्वारा तीन वार्डो में विकास कार्यो का भूमिपूजन…

राजनांदगांव 14 दिसम्बर। शहर विकास की कडी में निगम सीमाक्षेत्र के 51 वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है, नगर निगम द्वारा विकास कार्य कराने प्रतिदिन भूमिपूजन किया जा रहा है। इसी कडी में आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के करकमलांे से 3 वार्डो में विकास कार्य के तहत तालाब सौदर्यीकरण, उद्यान, सड़क व नाली निर्माण के लिये भूमि पूजन किया गया।

Advertisements

जिसके तहत रेवाडीह वार्ड नं. 22 शीतला तालाब के पास राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत लगभग 11.18 लाख रूपये की लागत से तालाब सौदर्यीकरण कार्य, अधोसंरचा मद अंतर्गत 6.60 रूपये की लागत से पी.सी.सी रोड व 3.39 लाख रूपये की लागत से आर.सी.सी. रोड निर्माण, राजीव वार्ड नं. 42 में राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत लगभग 11.53 लाख रूपये की लागत से उद्यान निर्माण व अंतर्रास्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के पीछे अधोसंरचना मद अंतर्गत लगभग 7.00 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण, एवं सर्किट हाउस वार्ड नं. 43 में अधोसंरचना मद अंतर्गत लगभग 07.00 लाख रूपये की लागत से रोड नाली निर्माण निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया।


कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता,नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर वंजारी,भागचंद साहू, संतोष पिल्ले,जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे, वार्ड नं. 22 के पार्षद व कनिष्ठ सभापति श्री गामेन्द्र नेताम, वार्ड नं. 42 के पार्षद व अपील समिति के सदस्य श्री ऋषि, वार्ड नं. 43 की पार्षद श्रीमती खेमीन यादव, पार्षद श्री शरद पटेल,श्री गगन आईच, नामांकित पार्षद श्री एजाजुल रहमान, श्री मामराज अग्रवाल,श्री प्रभात गुप्ता,सांसद प्रतिनिधि श्री देवशरण सेन, पार्षद प्रतिनिधि सचिन टुरहाटे व श्री राजेश यादव,पूर्व पार्षद हेमंत शेखर यादव, पूर्व नामांकित पार्षद श्री राधेश्याम जोशी, सामजसेवी खेरू निशा, झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कौशिक, वार्ड अध्यक्ष श्री उमेश चौहान, आदिवासी समाज अध्यक्ष श्री विजय ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यर्क्रम के प्रारंभ में वार्ड नं. 22 के सर्वश्री कमलेश साहू, दयालू उईके, ईशर बैगा, श्याम दास पटेल, अनिल कौशिक, नंदू नेताम, संजय मंडावी, वार्ड नं. 42 के आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती वंदना मेश्राम, बिहारी लाल सेन, संजय सारथी, उमाशंकर सारथी, हाना मोहीते, राम मोहीते, विजय मेश्राम, वार्ड नं. 43 के श्री चेतन यादव, धर्म उईके, राजा सिन्हा, दीपांकर खोब्रागड़े, श्रवण यादव, सेवकराम यादव ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा अलग अलग वार्ड मेे आयोजित कार्यक्रम में तालाब सौदर्यीकरण, उद्यान, नाली व पी.सी.सी. रोड निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया।


कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी द्वारा पूरे प्रदेश के नगरीय निकायों में विकास कार्य के लिये राशि उपलब्ध कराये थे, इसी कडी में राजनांदगांव शहर में भी मूलभूत सुविधा रोड, नाली सहित सौदर्यीकरण के तहत उद्यान निर्माण, भवन, मुक्तिधाम उन्नयन कार्य के लिये राशि उपलब्ध कराये है, जिससे वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में आज 3 वार्ड में तालाब सौदर्यीकरण, उद्यान, नाली व पी.सी.सी. रोड निर्माण करने भूमिजून किया जा रहा है।

उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जायेगा ताकि वार्डवासियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर शहर में कराये जायेगे। इस अवसर सहायक अभियंता श्री दीपक अग्रवाल, उप अभियंता श्री अशोक देवांगन व अनिमेष चंद्राकर सहित वार्डवासी उपस्थित थे।