राजनांदगांव : महापौर ने किया कैलाश नगर उद्यान निर्माण का भूमि पूजन, मितानिनों का हुआ सम्मान…

राजनांदगांव 24 नवम्बर। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा आज वार्ड नं. 30 कैलाश नगर में अधोसंरचना मद अंतर्गत 11 लाख रूपये की लागत से उद्यान निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर छ.ग. खादी ग्रामोद्योग के सदस्य श्री श्रीकिशन खण्डेलवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, वरिष्ठ पार्षद श्री कुलबीर सिंह छाबडा, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार, वार्ड पार्षद व जिला योजना समिति के सदस्य श्री अमीन हुद्दा, पार्षद श्रीमती दुलारी बाई साहू सहित श्री सूर्यकांत जैन, पार्षद प्रतिनिधि श्री सचिन टुरहाटे, दिग्विजय कॉलेज जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रईस अहमद शकील विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्डवासियों द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा उद्यान निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर मितानिनों का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये अधोसंरचना मद अंतर्गत उद्यान का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें बाउण्ड्रीवाल, पाथवे, लॉन, बैठक व्यवस्था,विद्युत कार्य एवं जीम उपकरण लगाया जायेगा।

उद्यान के बन जाने से वार्ड के वासियो को मनोरंजन के लिये एक अच्छा स्थान मिल जायेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आज मितानिनों का सम्मान भी किया जा रहा है। मितानिने सरकार की योजनाओं को घर घर जाकर लोगो को अवगत् कराते है, जिससे उन्हे लाभ मिल सकें। इस अवसर पर वार्ड के विमल अग्रवाल, नितिन सिंह भाटी, मनोज अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, मिथलेश जैन, मनोज बैद, राजा भाटिया सहित वार्डवासी उपस्थित थें।