राजनांदगांव 10 दिसम्बर। शहर विकास की कडी में निगम सीमाक्षेत्र के 51 वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है इसी कडी में आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा 4 वार्डो में विकास कार्य के तहत सड़क व नाली निर्माण के लिये भूमि पूजन किया गया। जिसके तहत जनता कालोनी वार्ड नं. 31 मेें अधोसंरचना मद अंतर्गत 9.00 लाख रूपये की लागत से नाली व पी.सी.सी. रोड निर्माण, लखोली संजय वार्ड नं. 32 में अधोसंरचना मद अंतर्गत 5.00 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण व 7.00 लाख रूपये की लागत से पी.सी.सी. रोड निर्माण, बैगा पारा वार्ड नं. 33 मेें अधोसंरचना मद अंतर्गत 10.5 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण एवं कन्हारपुरी वार्ड नं. 34 में अधोसंरचना मद अंतर्गत 10.00 लाख रूपये की लागत से पी.सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी, वार्ड नं. 31 के पार्षद श्री गप्पू सोनकर, वार्ड नं. 32 के पार्षद श्री मनीष साहू, वार्ड नं. 33 की पार्षद श्रीमती दुलारी बाई साहू, वार्ड नं. 34 के पार्षद श्री महेश साहू, पूर्व पार्षद दिनेश भानूशाली विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यर्क्रम के प्रारंभ में वार्ड नं. 31 के संतोष निर्मलकर, भावेश दुबे, अभिषेक पांडे, प्रियंक सोनी, वार्ड नं. 32 के कय्यूम खान, रामनाथ निर्मलकर, मनीष अग्रवाल, मनीष अंगरे, गणपत बैगा, प्रभा साहू, वार्ड नं. 33 के प्रबुद्धजन सहित वार्ड नं. 34 के सीताराम श्रीवास, युगराज भारतीय, विरेन्द्र चंद्राकर, देवेन्द्र साहू, रमेश साहू, बोहरिक साहू, सादब अली,शोहेल शेख, राकेश साहू ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा अलग अलग वार्ड मेे आयोजित कार्यक्रम में नाली व पी.सी.सी. रोड निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी द्वारा पूरे प्रदेश के नगरीय निकायों में विकास कार्य के लिये राशि उपलब्ध कराये थे, इसी कडी में राजनांदगांव शहर में भी मूलभूत सुविधा रोड, नाली के लिये राशि उपलब्ध कराये, जिससे वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में आज जनता कालोनी, संजय नगर लखोली, कन्हारपुरी वार्डो में रोड एवं नाली का निर्माण करने भूमिजून किया जा रहा है। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जायेगा ताकि क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर शहर में कराये जायेगे। इस अवसर उप अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा सहित वार्डवासी उपस्थित थे।