राजनांदगांव 12 नवम्बर। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा आज तुलसीपुर वार्ड नं. 17 स्थित शास्त्री चौक में अधोसंरचना मद अंतर्गत 7.00 लाख रूपये की लागत से सीमेंट कांक्रिटींग रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, गणेश पवार, राजा तिवारी, पार्षद श्री ऋषि शास्त्री विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यर्क्रम के प्रारंभ में वार्ड के सर्वश्री आशीष रामटेके,रफीक खान, मनोहर भोरकर, मोना यादव, रीना केशव पटेल, संतोष वर्मा, श्रेय साहू, कुरेशी सर, संतोष वर्मा, श्रेष्ठ मेश्राम, राहुल खोब्रागढे,राकेश सिन्हा, कमल वैष्णव, याशीन खान, गजानेन्द्र साहू, सुशील साहू द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने शास्त्री चौक में सीमेंट कांक्रिटींकरण निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया। इस अवसर पर शास्त्री चौक के पास स्थित हजरत सैय्यद जिंदावादअली बाबा के दरगाह में अतिथियों ने माला चढ़ाया। महापौर श्रीमती देशमुख ने दरगाह के मरम्मत व रंगरोगन कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।
कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की मांग अनुसार सीमेंट कांक्रिटींग रोड निर्माण कराया जा रहा है। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कर पूर्ण किया जायेगा। प्राथमिकता के आधार पर इसी प्रकार वार्ड में अन्य कार्य कराये जोयेगें। इस अवसर पर सहायक अभियंता श्री दीपक अग्रवाल उप अभियंता श्री डागेश्वर गर्ग एवं निगम का अमला सहित वार्डवासी उपस्थित थे।