राजनांदगांव: महापौर ने हल्दी में किया विकास कार्यो का भूमि पूजन…

राजनांदगांव- 28 जनवरी। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा आज वार्ड नं. 51 हल्दी में आयोजित कार्यक्रम में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया। जिसके तहत पूर्व माध्यमिक शाला हल्दी में 7 लाख रूपये की लागत से कम्प्यूटर कक्ष एवं 7 लाख रूपये की लागत से प्रयोगशाला कक्ष तथा महापौर निधि अंतर्गत 3 लाख रूपये की लागत से आंगनबाडी भवन में किचन शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी व श्री भागचंद साहू, वार्ड पार्षद श्री केवल साहू, पार्षद श्री संजय रजक, पार्षद प्रतिनिधि श्री संचिन टुरहाटे विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यर्क्रम के प्रारंभ में शाला के प्रधानपाठक एवं शिक्षकों द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा हल्दी पूर्व माध्यमिक शाला में कम्प्यूटर कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष एवं किचन शेड निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया गया।

कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिये प्रयोगशाला कक्ष व कम्प्यूटर रूम तथा आंगन बाडी में किचन शेड का निर्माण कराया जा रहा है। मांग एवं सुविधा अनुसार वार्ड में अन्य कार्य कराये जोयेगें। इस अवसर पर सहायक अभियंता श्री संजय अग्रवाल सहित गेन्दलाल श्रीवास, बेदलाल साहू, तेज साहू व वार्डवासी उपस्थित थे।