राजनांदगांव: महापौर परिषद में विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं स्वीकृति…

राजनांदगांव- 6 अक्टूबर। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में महापौर परिषद की बैठक निगम स्थित महापौर कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं सामाजिक सुरक्षा पेशन योजना के पात्र आवेदनों की स्वीकृति, नजूल भूमि मांग की अनुशंसा सहित निगम सीमा क्षेत्र स्थित दुकानों की लीज अवधि व किराये में वृद्धि किये जाने के साथ साथ अन्य विषयों पर स्वीकृति प्रदान की गयी।

Advertisements

महापौर श्रीमती देशमुख ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को सहायता राशि भुगतान किये जाने की स्वीकृति, लोकसेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेशन के पात्र हितग्राहियों के अनुमोदन के अलावा कर्मचारी के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान किये जाने, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक को पदोन्नत किये जाने की अनुशंसा कर राज्य शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया तथा राज्य परिवहन निगम के कर्मचारियों का संविलियन किये जाने तथा श्री राजू पोद्दार सहायक अभियंता को स्वैच्छिक सेवानिवृत्त करने की स्वीकृति प्रदान की गयी। साथ ही नजूल भूमि मांग के प्रकरणों पर अनुशंसा की गयी।

उन्होंने बताया कि बिजली बिल के तर्ज पर संपत्तिकर, समेकितकर व जलकर की राशि का विवरण करदाताओं को टेक्स्ट मेसेज के माध्यम से सूचित किये जाने का निर्णय लिया गया तथा बुढा सागर तालाब फूट कोड के पास भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा लगाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके अलावा निगम सीमा क्षेत्र के पुरानी गंज मण्डी, दिल्ली दरवाजा, गुडाखू लाईन, जयस्तम्भ चौक, पुरानी गंज मण्डी के पास, टाकापारा स्कूल, जूनीहटरी मस्जिद के सामने, पुत्रीशाला के सामने निर्मित दुकानों की लीज अवधि व किराये में वृद्धि किये जाने के प्रकरणों पर स्वीकृति प्रदान की गयी।

बैठक मेें निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, विनय झा, भागचंद साहू, गणेश पवार,राजा तिवारी,श्रीमती सुनीता फडनवीस, राजेश गुप्ता चंपू, श्रीमती बैना बाई टुरहाटे,उपायुक्त श्री सुदेश सिंह,सहायक अभियंता श्री कामना सिंह यादव व श्री संदीप तिवारी, लेखा अधिकारी श्री यू.एस. वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय यादव, समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर, स्थापना प्रभारी श्री आर.बी. तिवारी सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।