राजनांदगांव 2 मई। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने मुस्लिम समुदाय को ईद-उल-फितर पर अपनी अनन्य शुभकामनाएं दी है। उन्होंने हमारी संस्कृति से जुड़े इस महत्वपूर्ण पर्व को अपूर्व उमंग-उल्लास-उत्साह के साथ मनाये जाने की अपील भी की है।
महापौर श्रीमती देशुमख ने मुस्लिम समुदाय को ईद-उल-फितर की बधाई देते हुए कहा कि इस्लाम धर्म का यह पर्व हमें इबादत एवं सदका की प्रेरणा देता है। रमजान के एक महिने के रोजे के बाद मनाये जाने वाला यह पर्व मालिक की इबादत में वृद्धि करने,अच्छाई की ओर कदम बढ़ाने,भाई-चारा, शील-संकोच,दीन-धर्म का प्रदर्शन करने व मालिक की याद से ह्दय को जगमग करने की प्रेरणा देता है।
महापौर श्रीमती देशमुख सहित अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, आयुक्त श्री डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री मधुकर बंजारी, सतीश मसीह, गणेश पवार, श्रीमती दुलारी बाई साहू, राजा तिवारी, श्रीमती बैना बाई टुराहाटे, संतोष पिल्ले,
भागचंद साहू, विनय झा, राजेश गुप्ता,अपील समिति के सदस्यों श्रीमती शकीला बेगम, श्रीमती मधु बैद,श्री ऋषि शास्त्री, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोगरे व श्री अमिन हुद्दा, पार्षदों एवं नामांकित पार्षदों ने नागरिकों को इस प्रसंग पर अपनी शुभकामनाएं दी है।