राजनांदगांव: महापौर हेमा देशमुख के निवास पहुंचे गिरीश देवांगन, हुआ भव्य स्वागत…

राजनांदगांव। महंगाई के खिलाफ कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे देशव्यापी अभियान के तहत राजनांगांव में बुधवार को कांग्रेस की महंगाई विरोधी रैली में शमिल होने पहुंचे कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त गिरीश देवांगन और छत्तीसगढ़ कांग्रेस सह प्रभारी चंदन यादव महापौर के निवास पर पहुंचे जहां गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया ।

Advertisements

पार्टी के ये दोनों वरिष्ठ नेता जिले के कौडि़कसा मोहला में महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ निकाली जा रही सायकल रैली में शामिल होने से पूर्व महापौर हेमा देशमुख के निवास पहुंचे। वहां पर कांगेस पार्षदों ने के साथ ही पार्टी के अन्य दिग्गज नेता भी उपस्थित थे। स्वागत सत्कार के बाद गिरीश् देवांगन और चंदन यादव ने संगठन को और अधिक मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की। चर्चा के बाद सभी नेतागण रैली में शामिल होने मोहला रवाना हो गये।