राजनांदगांव: महापौर हेमा देशमुख ने गुरुपूर्णिमा की दी शुभकामनाएं…

राजनांदगांव। आज का दिन गुरुओं के नाम समर्पित है, आज 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है, जिसे आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि के दिन गुरू पूर्णिमा के तौर पर मनाते है और गुरु के चरणों को प्रणाम करते हैं। इस अवसर पर राजनांदगांव नगर निगम के महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने गुरुओं को नमन करते हुए सोसल मीडिया के जरिए समस्त नगरवासियों समेत प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

Advertisements

महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि गुरु शिष्य परम्परा भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग रही है। एक गुरु ही शिष्य के जीवन में ज्ञान रूपी अमृत का सिंचन कर उसे ज्ञानवान, चरित्रवान व समर्थ बनाता है। राष्ट्रनिर्माण में योगदान दे रहे सभी गुरुजनों को में नमन करती हूँ और नगरवासियों समेत देशवासियों को ‘गुरु पूर्णिमा’ की शुभकामनाएँ देती हूँ।