राजनांदगांव: महाविद्यालयों में आंसर शीट जमा करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं, लगातार महाविद्यालय को करे सैनिटाइज- राजा….

राजनांदगांव. एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि महाविद्यालयों मे इस वर्ष की परीक्षा कि आंसरशीट जिले के सभी महाविद्यालयों मे जमा हो रही है ।

Advertisements


जिला उपाध्यक्ष राजा यादव के कहा कि लगातार छात्रों की तरफ से जानकारी मिल रही है कि महाविद्यालयों मे आंसरशीट जमा करते समय सोसल डिस्टेंससिन का पालन नही हो रहा है ।। जो कि एक जिंताजनक बात है।। एनएसयूआई जिले के समस्त महाविद्यालय के प्राचार्य से अपील करती है कि लगातार महाविद्यालयों को सैनिटाइज करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।।

अगर भविष्य में महाविद्यालय के द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो एनएसयूआई उन महाविद्यालयों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी उसकी समस्त जवाबदेही महाविद्यालय प्रशासन की होगी ।।