टीम भांवसा ने समर्पण और उत्साह के साथ किया प्रशंसनीय कार्य
Advertisements
राजनांदगांव मानपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम भावंसा में आज 360 व्यक्तियों का टीकाकारण किया गया। सरपंच तुलसी राम नायक, सचिव सरस्वती भूआर्य, चवेला सरपंच कमलेश पिस्दा, सचिव अजब शाह मंडावी, सीएसी जागेश्वर मंडावी, शिक्षक सुनील रामटेके, बलवंत मंडावी, रिसम पल, रेखा कवंर, सुश्री सकून, पूर्णिमा कुरेटी, सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, आरएचओ अमिला, जितेश्वरी भूआर्य, मंडल संयोजक दिलेश्वर वर्मा, सीएचओ जसवंत सहारे सभी का प्रयास टीकाकारण के लिए कार्य सराहनीय रहा।