राजनांदगांव: मास्क नहीं तो सामान नहीं का लगाया स्टीकर, महापौर और आयुक्त ने कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की अपील….

राजनांदगांव- चेम्बर ऑफ कॉमर्स व CAIT ने स्थानीय मानव मंदिर चौक में एक आयोजन किया जिसके अंतर्गत कोरोना की रोकथाम के लिए सभी दुकानों में एक स्टीकर लगाने की प्रक्रिया आज से प्रारंभ की गई। सभी दुकानों में अनिवार्य रूप से मास्क नही तो सामान नही स्टीकर लगाया गया। तथा दुकानदारों से आग्रह भी किया गया कि वे इसका अक्षरशः पालन भी करें। इस आयोजन में महापौर हेमा सुदेश देशमुख, आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, SDM मुकेश रावटे, तहसीलदार मोर, चेम्बर के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए ।

Advertisements

महापौर श्रीमती देशमुख ने आम नागरिकों से अपील की कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें तथा कभी यह न सोचें कि कोरोना खत्म हो गया है । अगर तीसरी लहर आती भी है तो हमे उसका सामना करने के लिए अभी से तैयार रहना है।

उन्होंने कहा कि दूसरी लहर से हम सब जिस प्रकार परेशान हुए वैसी स्थिति दुबारा न बने।