राजनांदगांव: मिशन वात्सल्य योजना विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अंतिम पात्र एवं वरीयता सूची जारी…

राजनांदगांव 28 अक्टूबर 2024। मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम पात्र एवं वरीयता सूची तथा अंतिम अपात्र सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।

 जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती गुरूप्रीत कौर ने बताया कि प्रकाशित सूची का अवलोकन राजनांदगांव जिले की वेबसाईट तथा कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, 

जिला बाल संरक्षण इकाई संयुक्त कलेक्टोरेट राजनांदगांव के सूचना पटल पर की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिन पदों पर नियमानुसार लिखित एवं कौशल परीक्षा ली जाएगी, उन अभ्यर्थियों तथा मेरिट के आधार पर भर्ती किए जाने वाले पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को पृथक से सूचना प्रेषित की जाएगी।