राजनांदगांव – दिनांक-02.07.2022 को पीडिता आवेदिका ने लिखित शिकायत आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी दिनांक 01-07-22 को खाना खाकर अपने घर के अंदर वाले परछी में सो रही थी और बच्चे हाल में सो रहे थे। रात्रि करीब 11 बजे गांव का दिनेश रघुवंशी पिता लिखन उम्र 40 साल, घर में पीछे से घुस कर पीडिता के साथ जबरजस्ती दुष्कर्म किया। जिस पर थाना मानपुर में अप0क्र0 69/2022 धारा 376, 376(2)(ठ), 450, 509 भा0द0वि0 का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में विवेचना दौरान थाना प्रभारी लक्ष्मण केवंट के नेतृत्व में थाना मानपुर पुलिस के द्वारा दिनांक 03/07/2022 को मुखबधिर पीड़ित के साथ दुष्कर्म का आरोपी दिनेश रघुवंशी पिता लिखन सिंह उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं 10 ग्राम कहगांव थाना मानपुर को मुखबिर की सूचना पर फरार होने से पहले कहगांव चौक में घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं थाना लाकर विधिवत् रूप से दिनांक- 03/07/2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
इस उल्लेखनीय कार्य में निरीक्षक लक्ष्मण केंवट थाना प्रभारी मानपुर, स.उ.नि. कार्तिक चंद्रवंशी, प्र0आर0 313 अरविंद उदिरवाडे, आर0 476 मेहर भंडारी, आर0 1640 मनोज पैकरा, म0सहा0आर0 18 संतरी उसारे, गो0सै0 गैंदसिंह कोवाची, गो0सै0 नागेश, गो0सै0 नरेश की भूमिका सराहनीय रही।