राजनांदगांव : मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत स्कूलों के मरम्मत एवं जीर्णोद्धार का कार्य प्राथमिकता से करें – कलेक्टर…


कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की
राजनांदगांव 18 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूलों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

Advertisements

उन्होंने कहा कि योजना के तहत स्कूलों के मरम्मत एवं जीर्णोद्धार का कार्य प्राथमिकता से करें। उन्होंने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत स्वीकृत एवं चल रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत जिन स्थानों पर स्कूलों के मरम्मत एवं निर्माण कार्य चल रहे है,

वहां के प्राचार्य भी समय-समय पर इन कार्यों की प्रगति की जानकारी संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को देना सुनिश्चित करें। उन्होंने संपर्क डिवाईस के माध्यम से स्कूलों में दी जा रही शिक्षा की जानकारी ली और कहा कि जिन विद्यालयों में पर्याप्त प्रगति नहीं हो पाई है, वहां इसे प्राथमिकता से लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें।


बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने समग्र शिक्षा, साक्षर भारत मिशन, स्कूल शिक्षा विभाग, ऑनलाईन कोचिंग, स्मार्ट टीवी के रख-रखाव एवं संपर्क किट के उपयोग, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, सुघ्घर पढ़वइया, अंगना म शिक्षा एवं अन्य विषय पर चर्चा की।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता श्रीमती रश्मि सिंह, जिला मिशन समन्वयक श्री सतीश ब्यौहारे सहित विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, एबीओ सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।