राजनांदगांव: मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने साईराम टेक्नों मैनेजमेंट सॉल्यूशन कम्पनी को दिया नोटिस…

राजनांदगांव 30 जुलाई 2021। राज्य शासन द्वारा शहरी निर्धनों के निःशुल्क ईलाज हेतु मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत राजनांदगांव नगर निगम सीमा क्षेत्र के लिये 4 नग मेडिकल मोबाईल युनिट प्रदान किया गया है।

Advertisements

उक्त मोबाईल युनिट प्रतिदिन नगर के श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य का निःशुल्क परीक्षण कर दवाईया का वितरण करते है। मेडिकल मोबाईल युनिट का आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्था में खमिया होने पर व्यवस्था दुरूस्त करने नोटिस जारी किया गया है।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि एम.एम.यू. चार के दैनिक प्रगति में मरीजो की संख्या अन्य एम.एम.यू. की अपेक्षा कम पाया गया, साथ ही चिकित्सक एवं स्टाफ की उपस्थित निर्धारित समय में नही होना जिसके कारण मरीजों को इंतजार करते पाया गया, इसके अलावा एम.एम.यू. में दवाईयों को सुरक्षित रखने हेतु जो फ्रीज रखा गया है व फ्रीज एम.एम.यू. चालू रहने पर क्रियाशील रहता है।

उसके उपरांत रात्रि व सप्ताहिक अवकाश में एम.एम.यू. बंद रहने पर फ्रीज चालू नहीं रहता, जिससे दवाईया खराब हो रही है। इस हेतु रिफ्रिजेटर की व्यवस्था किया जाना है तथा उपरोक्त व्यवस्था को दुरूस्त करने संबंधित एमएमयू के संचालक मे. साईराम टेक्नों मैनेजमेंट सालूशन प्राईवेट लिमीटेड कम्पनी भोपाल को नोटिस जारी किया गया है। व्यवस्था दुरूस्त नहीं करने की स्थिति में अनुबंध नियमों के अनुसार कार्यवाही की जावेगी। पूर्व में भी इन पर लापरवाही पर पेनाल्टी अधिरोपित किया गया था।